Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

कोचिंग सेंटर हादसे मामले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई : छात्र भूख हड़ताल पर बैठे

दिल्ली |  दिल्ली में हुई तेज बारिश के बाद शहर में उत्पन्न हुई जल भराव की स्थिति के बाद कोचिंग सेंटर में एक दर्दनाक हादसा हुआ , इस हादसे में कई छात्रों की जान भी चली गई अब  दिल्ली के राउ IAS कोचिंग में तीन छात्रों की मौत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई होगी। इसमें हादसे की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की गई है। वकील रुद्र विक्रम सिंह ने हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच के सामने याचिका लगाई है।

उधर , मंगलवार को दोपहर तीन बजे से धरने पर बैठे छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी है। भूख हड़ताल पर बैठे एक छात्र अमन कुमान का कहना है कि जब तक दिल्ली सरकार के अधिकारी, मेयर, निगमायुक्त, विधायक, जल बोर्ड के अधिकारी हमारे पास मिलने नहीं आते है, तबतक हड़ताल यह जारी रहेगी।

छात्रों की मांग है कि यहां पर छात्रों के साथ जिस तरह से व्यवहार हो रहा है, उसे बदला जाना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं हो। साथ ही उन्होंने कहा कि मौतों की संख्या ज्यादा है, लेकिन प्रशासन छिपा रहा है। जब बेसमेंट में पानी गया, तब 35 छात्र पढ़ रहे थे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने  नोटिस जारी किया

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और MCD कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने 14 दिन के अंदर डिटेल रिपोर्ट मांगी है। साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि राज्य में नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी कोचिंग सेंटर्स का पता लगाएं।

Related posts

सहयोग सेवा संस्था की ओर से स्व बोकड़िया की स्मृति में लगा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

jansamvadexpress

jansamvadexpress

फिर नोट बंदी , अब 2 हजार के नोट हुए बंद 30 सितम्बर तक रहेंगे लागु ,जिनके पास है वह बैंक में बदला सकेंगे

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token