Do You Know: क्या आप जानते हैं कि भारत में वह कौन-सा राज्य है, जिसे अंडों की टोकरी भी कहा जाता है? यकीन मानिए, बहुत कम लोग होंगे, जो इसका जवाब जानते होंगे. वैसे बता दें कि यह राज्य मछली, मांस और अंडे के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, जिसे विदेशों में सप्लाई किया जाता है.
क्या अब आपको उस राज्य का नाम याद आया? अगर अब भी समझ नहीं आया तो बता दें कि उस राज्य का नाम आंध्र प्रदेश है. इस राज्य को भारत की ‘अंडे की टोकरी’ कहा जाता है, क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में अंडे का उत्पादन होता है. 
अगर अब भी समझ नहीं आया तो बता दें कि उस राज्य का नाम आंध्र प्रदेश है. इस राज्य को भारत की ‘अंडे की टोकरी’ कहा जाता है, क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में अंडे का उत्पादन होता है. आंध्र प्रदेश में न सिर्फ सबसे ज्यादा अंडे होते हैं, बल्कि धान का पैदावार भी ज्यादा होता है.
एशिया की अंडे की टोकरी भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश को कहा जाता है, क्योंकि आंध्र प्रदेश अंडों की उत्पादन करने वाला भारत का सबसे बड़ा राज्य ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा राज्य है अंडों की उत्पादन करने के लिए.
भारत में सबसे ज्यादा अंडे का प्रोडक्शन कहां होता है?
-
देश के कुल अंडे का 15.58 प्रतिशत उत्पादन तमिलनाडु में होता है ...
-
देश में सबसे ज्यादा अंडे का उत्पादन करने वाला राज्य आंध्र प्रदेश है ...
-
अकेले आंध्र प्रदेश देश का 20.13 प्रतिशत अंडे का उत्पादन करता है ...
-
ये रिपोर्ट Basic Animal Husbandry Statistics 2023 द्वारा प्रकाशित की गई है
किस नस्ल की मुर्गी कितने अंडे देती है
जैसे वनश्री एक साल में 180 से 190 तक अंडे देती है. इसके अलावा ग्रामप्रिया 160 से 180, निकोबरी 160 से 180, कड़कनाथ 150 से 170, सरहिंदी 140 से 150, घागुस 100 से 115, वनराजा 100 से 110 अंडे देती है.



