देश के लोकप्रिय और प्रशंसित शायर मुनव्वर राना का देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. लंबी बीमारी के चलते लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें किडनी और अन्य हार्ट की समस्याएं थीं. मुनव्वर राना ऐसे पहले शायर हैं, जिन्होने ग़ज़ल और शायरी को ‘मां’ से मालामाल किया. गौरतलब है, कि उन्होंने शायरी किसी माशूका के लिए नहीं, बल्कि मां को सामने रखते हुए की.
