उज्जैन के महाकाल मंदिर में नागपंचमी पर्व पर देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। बड़ी संख्या में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने के साथ-साथ नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन भी किये इसी के साथ बाबा महाकाल की प्रसाद के रूप में प्रसिद्ध लड्डू प्रसादी अपने साथ ले गए।
लाडू प्रसादी विक्रय को लेकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की सहायक प्रशासक सिम्मी यादव ने जानकारी देते हुए बताया की नागपंचमी पर्व पर उज्जैन आए 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और 87 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी की ब्रिक्री हुई , जिससे मंदिर समिति को लगभग 41 लाख 29 हजार रुपए की आय हुई।
मंगलवार रात से 24 घंटे के लिए खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर में 8 लाख 66 हजार 390 भक्तों ने दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर समिति ने लड्डू प्रसादी की अतिरिक्त व्यवस्था की थी ताकि सभी भक्तों को प्रसाद मिल सके।

