प्रॉपर्टी की कीमत लगातार बढ़ रही है. मकान मालिक मुंहमांगा किराया भी वसूलने लगे हैं. ऐसे में लोगों के लिए घर खरीदना या फिर किराए पर रहना बेहद मुश्किल होने लगा है. ऐसे लोग अब अपने रहने के लिए दूसरे रास्तों की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग बसों को अपना घर बना रहे हैं, तो कुछ अपनी कार को बंगला जैसा लुक देने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में आपको दिखेगा कि एक शख्स ने अपनी गाड़ी को ही चलता-फिरता घर बना दिया है. इस घर के अंदर हर वो सुविधा मौजूद है, जो बड़े या फिर लग्जरियस घर में होना चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो को वैन लाइफ बिल्ड्स (@vanlifebuilds) ने शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन है, ‘ग्लोरिया से मिलिए. हमारे नए, मज़ेदार, आधुनिक-रेट्रो कैंपर डिज़ाइन कार वाले घर से. इसमें पॉपिंग छत और घुमावदार स्टोरेज वाली सीढ़ी भी है! आपको क्या लगता है?’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने एक कार खड़ी है, जिसे दिखाने के लिए एक शख्स कैमरे मैन को अपनी तरफ बुलाता है. इसके बाद वो कार का दरवाजा खोलता है और कैमरामैन के साथ अंदर घुसता है. कार का जैसे ही दरवाजा खुलता है, ऐसा लगता है मानो हम किसी बंगला के अंदर घुस रहे हों. दरवाजे के ठीक पास में बैठने के लिए एक कुर्सी लगी है. उसके बाद बेडरूम दिखता है, साथ ही साथ ठीक बगल में किचन भी मौजूद है.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, इस कार में सीढ़ियां भी बनी हुई हैं, जो छत पर जाती हैं. आमतौर पर इतनी छोटी कार में छत पर कुछ नहीं होता है, लेकिन इस वैन हाउस में छत के ऊपर भी सोने की व्यवस्था की गई है. इसलिए अंदर में सीढ़ी को बनाया गया है. लेकिन सीढ़ी ज्यादा स्पेस लेती है, इसलिए उसके नीचे घर में मौजूद अन्य सामान को रखने की जगह भी दी गई है, जिसमें कई अलग-अलग चीजें रखी हुई हैं. इनमें से किसी में हथौड़ा नजर आ रहा है, तो किसी में कोई और चीज दिख रही है. इतना ही नहीं, बैठने की जगह के अलावा इस वैन हाउस में बेडरूम और बाथरूम भी मौजूद है. इंस्टाग्राम पर इस घर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे अब तक 1 करोड़ 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है.
इस वीडिया पर हजारों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. कोई इसे खरीदने की बात कर रहा है तो कोई घर में नजर आई पहली चीज के बारे में बात कर रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि अगर मैं अपनी कार को ऐसा वैन हाउस बनाना चाहूं, तो इस पर कितना लागत आएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये सबसे अच्छी वैन है, जिसे मैंने देखा. जिस तरह से आप लोग इन वैन कार का निर्माण करते हैं, वह इसे बहुत अधिक बड़ा बना देता है. दूसरे यूजर ने पूछा है कि क्या दरवाजा खोलते ही वो टॉयलेट सीट है? तो तीसरे यूजर ने इसे मास्टरपीस करार दिया है और कहा कि अगर मेरी लॉटरी लग जाती है तो मैं इसे खरीद लूंगा.


