धार बदनावर | बदनावर माहेश्वरी समाज द्वारा धुलेंडी पर्व पर फाग उत्सव बड़े धूम धाम से सोमानी गॉर्डन पर मनाया। सर्वप्रथम समाज द्वारा राधाकृष्ण भगवान की आरती की गई। उसके बाद समाज्जन द्वारा सभी ने एक दूसरे के गाल पर लाल,पिला,नीला रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
समाज द्वारा महिला दिवस पर महिला मंडल का स्वगात किया गया। इसके बाद सभी समाज्जन द्वारा ढोलक एवं डी जे पर फाग गीत पर जमकर नृत्य किया एवं गुलाल उडाया। बाद में सभी समाज्जन द्वारा शाम को सहभोज किया।इस मौके पर समाज के अध्यक्ष मनोज सोमानी,सचिव संतोष बाहेती,युवा मंडल अध्यक्ष नीलेश सोमानी, सचिव सचित बाहेती,महिला मंडल अध्यक्ष वि ष्णुकांता सोमानी,सचिव अनिता बल्दवा, आदि उपस्थित थे।

