उज्जैन || मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को उज्जैन आ रहे है वह यह स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, सुबह 10 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए आगमन होगा इस दोरान वह सबसे पहले सर्किट हाउस पर केन्द्रीय मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात करेंगे | जिसके बाद दोपहर 11.50 बजे ग्राम रत्नाखेड़ी में कपिला गौशाला का अवलोकन करेंगे जिसके बाद 12.30 बजे ग्राम बामोरा ने कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण करेंगे जिसका उद्देश्य शिप्रा को प्रवाहमान बनाना है। इस दौरान वे शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
डॉ. यादव सुबह 11:00 बजे ग्राम रत्नाखेड़ी में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे, जहां वे कपिला गौशाला का अवलोकन करेंगे। दोपहर 1:00 बजे वे सदावल हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर दत्त अखाड़ा घाट पर शिप्रा नदी का पूजन करेंगे। इसके बाद सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।
इस परियोजना में जल संसाधन विभाग द्वारा 614 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत सिलारखेड़ी तालाब की ऊंचाई बढ़ाकर जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इससे उज्जैन जिले के 65 गांवों को 18,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही शिप्रा नदी को प्रवाहमान बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में उज्जैन को पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।
इस परियोजना के तहत ग्राम सेवरखेड़ी में बैराज का निर्माण किया जाएगा और वर्षा के पानी को सिलारखेड़ी तालाब में संग्रहित किया जाएगा। इसके बाद 6.5 किमी लंबी पाइपलाइन के जरिए पानी शिप्रा नदी की ओर प्रवाहित किया जाएगा। यह परियोजना मई 2027 तक पूरी होने का लक्ष्य है।
ये है आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कार्यकम
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन और रीवा दौरे पर
- प्रातः 10:30 बजे भोपाल से उज्जैन आगमन
स्थानीय कार्यक्रम
प्रातः 11.30 बजे केंद्रीय मंत्री श्री सीआर पाटिल जी का उज्जैन आगमन एवं समस्त कार्यक्रमों में सहभागिता - दोपहर 11.50 बजे ग्राम रत्नाखेड़ी में कपिला गौशाला का अवलोकन
- दोपहर 12.30 बजे ग्राम बामोरा ने कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण
- दोपहर 1 बजे ग्राम बामोरा, रावनखेड़ी, जवासिया कुमार विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन
- दोपहर 1:55 बजे दत्त अखाड़ा स्थित घाट पर शिप्रा जी का पूजन कार्यक्रम
- दोपहर 2.15 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित सेवरखेड़ी, सिलार खेड़ी परियोजना का भूमि पूजन
- दोपहर 3:15 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित जल संचय जन भागीदारी कार्यक्रम
- सायं 6:20 बजे इंदौर से रीवा रवाना
- रात्रि 8:30 बजे रीवा में वीसी से शहडोल जिले के उद्योगपतियों से चर्चा
रीवा में स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम
