घट्टिया/दिपांशु जैन. शाउमा विद्यालय ग्राम बिछड़ौद में स्थित कक्षा 10वीं में अध्ययनरत छात्रा कु. संध्या पाटीदार द्वारा इंस्पायर अवार्ड अंतर्गत प्रस्तुत अपने आइडिया डिजिटल ग्लूकोस स्टैंड को शासन द्वारा स्वीकार करते हुए छात्रा को इसे मॉडल रूप में प्रस्तुत करने के लिए 10 हजार रुपए की राशि उन्हें प्रदान की। जानकारी के मुताबिक छात्रा संध्या का आईडिया यह है कि जब ड्रिप के माध्यम से ग्लूकोज पेशेंट्स को चढ़ाया जाता है, तो अटेंडर, नर्स, वार्ड बॉय को सतत निगरानी रखनी पड़ती है, कि कहीं ड्रिप खत्म न हो जाए। जब ड्रिप खत्म होने को होती है तो अटेंडर वार्डबॉय, सिस्टर को ढूंढते हैं।
लेकिन संध्या का दिमागी आइडिया यह है कि ड्रिप खत्म होने के पूर्व संदेश के रूप में अलार्म आना चाहिए। जिसका की आगे चलकर आइडिया का परिष्कृत रूप यह होगा, कि स्वत: ही इंजेक्ट की हुई सुई ड्रिप खत्म होते ही बाहर आ जाए और इसके उपरांत हल्के से निकलने वाले रक्त को डिजिटल रूप में रोका जा सकें। छात्रा संध्या के बेहतर प्रदर्शन को लेकर परिजनों और ग्रामीणजनों ने शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।
