बदनावर (कोद)-समीपस्थ अति प्राचीन मंदिर कोटेश्वर धाम पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा आयोजन का 24 मार्च से 28 मार्च नवरात्रि में होगा।कथा स्वर्गीय शिव नारायण सिंह सिसोदिया व ओमप्रकाश पांडे नागदा की स्मृति में की जा रही है।बदनावर विधानसभा क्षेत्र में अब तक का यह बड़ा धार्मिक आयोजन होगा।
कथा का आयोजन इंदौर के वरिष्ठ नेता प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शरदसिंह सिसोदिया करवा रहे हैं।रविवार को कथा के लिए पांडाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम शरदसिंह सिसोदिया ने सपरिवार कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान कोटेश्वर महादेव का जलाअभिषेक कर पूजन अर्चन किया महंत मंगल भारती ने पूजन करवाया।बाद में पंडित महेश उपाध्याय ने कथा पांडाल का मंत्रोच्चार के साथ में विधीवत भूमि पूजन करवाया।आयोजन को लेकर के व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।जमीन के समतलीकरण से लेकर के पांडाल, पार्किंग, भोजन भंडारे, अतिथि कक्ष, आदी की व्यवस्था की जा रहीं हैं।बता दें कि आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे।सिसोदिया ने बताया कि टेंट का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है ग्राउंड की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।कथा के लिए 3 लाख फुट का पांडाल बनाया जा रहा है।
700 फीट का डोम बनाया जाऐगा। चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से टीन सेट से पैक किया जाएगा।महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है।जर्मन एंगल से पांडाल तैयार किया जाएगा।पंडाल के अंदर श्रद्धालुओं को गर्मी में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसके लिए 450 पंखे लगाए जाएंगे। साथ ही कूलर की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं के लिए होगी। मंच के लिए एयर कंडीशनर की व्यवस्था की गई है। साथ ही कथा स्थल पर ग्रीन रूम बनाए जाएंगे।15000 फीट की भोजनशाला बनाई जा रही है। साथ ही पार्किंग व मेला ग्राउंड भी रहेगा।श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए सो सो लोगों की दस अलग-अलग टीमें बनाई गई है। भोजन पंडाल, स्वागत, पार्किंग, मंच की सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है।सभी के आईडी कार्ड बनाए जा रहे है। पूरे पंडाल की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।कथा स्थल से 1 किलोमीटर पहले बैरिकेट्स लगा दिए जाएंगे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

वही दूर से देखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।प्रदीप मिश्रा जी ने माहौल ही बदल दिया है जो लोग मंदिर नहीं जाते थे उन्हें मंदिर जाना सिखा दिया।कोटेश्वर भगवान की अलग महिमा है कोटेश्वर महादेव मंदिर आस्था का केंद्र है यहां पर हमेशा दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा,सावन माह में यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
बाबा कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हैं वही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन भी होता है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रहेगी।साथी कई सेवा भावी लोग यहां की व्यवस्था संभालेंगे।
इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है।क्षेत्र की जनता में नेता अपनी पहचान बनाने के लिए तमाम प्रकार के जतन कर रहे हैं। किस प्रकार से जनता में अपनी एक अलग पहचान बनाई जाए।

हालांकि सिसौदिया से जब यह प्रश्न किया गया तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया। कथा में सभी लोगों का स्वागत है।दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कथा का लाभ ले पुण्य लाभ कमाएं। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, व्यवस्थापक राजेंद्र जाट,जिला पंचायत सदस्य अशोक, जनपद सदस्य बबलू भाबर, ममता शेखावत,राजेंद्र खोकर, श्याम अग्निहोत्री,कैलाश गुप्ता, अश्विन पाटीदार, अतुल बाफना, सरपंच संतोष मुनिया, चेतन राठौर ,नीलेश वैष्णव सहित आदि बड़ी संख्या ग्रामीण जन मौजूद थे।

