उज्जैन। खंडेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया। प्रातः 1000 से अधिक गौ माता का विधिवत पूजन कर उन्हें विभिन्न प्रकार के अन्न की रोटी, विभिन्न प्रकार की फली, सब्जी, चापड़, चारा आदि का भोग अर्पण किया गया।
जिसमें ओमप्रकाश माचीवाल,एनएल गुप्ता, दिलीप पाटोदिया आदि समाजजन सम्मिलित हुए। शाम को बुधवारिया स्थित खंडेलवाल वैश्य पंचायत भवन में ठाकुरजी के अन्नकूट भोग का आयोजन कर महाआरती हुई।
जिसके बाद शिप्रेश्वर धाम के पीठाधिश महेश भाईजी के आशीर्वचन हुए। अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, सचिव अनिल सामरिया, उपाध्यक्ष राजेंद्र झालानी, सहसचिव गुलशन नाटाणी एवं कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, सिद्धेश्वर दास, अनिल गुप्ता, अशोक माचीवाल, देवेंद्र जांघनिया एवं रितेश सौंखिया एवं मित्र परिषद अध्यक्ष सत्यनारायण नाटानी, युवा परिवार अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, प्रगति मंडल अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल, महिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा डंगायच, लेडिज विंग अध्यक्ष ईशा बैवाल, एक्टीविस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र सोखिया, क्रिएटिव ग्रुप अध्यक्ष विकास लाभी ने महाराजजी का स्वागत-सत्कार किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अलकनंदा देवी रावत रही। इस वर्ष अभिनव प्रयास करते हुए संयोजक मंडल का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत गोविंद नारायण पाटोदिया, हनुमान प्रसाद रावत, प्रकाश गुप्ता, बृजेश मानक बोहरा, मिथिलेश माली, संतोष देवी मेहरवाल, महेश किशोर कासलीवाल, कमल किशोर सामरिया, शोभा देवी मीठी, स्वर्गीय श्री आनंदीलाल जी की स्मृति में भूखमारिया परिवार एवं संतोष खंडेलवाल सेवार्थी रहे। भोजन व्य्वस्था, मंदीर व्यव्स्था, बैठक व्यवस्था, पानड़ी बैठक एवं मंचीय व्यवस्था में मनीष मेहरवाल, सुनील गुप्ता वैद्द, महेश झालानी, राजेंद्र मामोडिया, प्रदीप डंगायच, राहुल धामाणी, आमोद झालानी, गोपाल पाटोदिया, शिवम सामरिया, रतनदीप सोखिया, हर्ष खण्डेलवाल, लेखांश झालानी, अर्पित रावत, रेखा झालानी, अजय तंबोलिया, मनसुख मेहरवाल, संजय बढ़ेरा, विजय केदावत, रितेश दास आदि की भुमिका अनुकरणीय रही। संचालन पंचायत उपाध्यक्ष राजेन्द्र झालानी एवं कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता ने किया।
