नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को समन भेज फिनटेक यूनीकॉर्न में कथित रूप से 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कपल को भारतपे की शिकायत पर की जा रही जांच में शामिल होने के लिए 21 नवंबर को ईओडब्ल्यू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने को कहा गया है.
