Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

इंदौर खजराना गणेश और उज्जैन के कृष्ण मंदिर में ठण्ड के चलते भगवान् को पहनाए गर्म कपडे , सिगड़ी भी लगाईं

इंदौर /उज्जैन | मध्यप्रदेश में ठण्ड का असर दिखने लगा है और ठण्ड का असर आम लोगो के साथ साथ भगवान में भी दिख रहा है |  देखने को मिला रहा है की इंदौर और उज्जैन में  ठंड का असर आमजन के साथ मंदिर में भी दिखने लगा है। खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के साथ उनके वाहन मूषक को मंत्रोच्चारण के साथ ऊनी कपड़े पहनाए गए। इसके अलावा मंदिर में भगवान के सामने हीटर भी जलाए जा रहे हैं।

इंदौर के गणेश मंदिर में भगवान गणेश को गर्म कपड़ो का श्रृंगार करवाया गया

ऐसी मान्यता है कि इंसानों के साथ ही भगवान को ठंड का एहसास होता है। इसीलिए विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को ठंड से बचाने के लिए ऊनी वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं।

मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में जितने भी भगवान के मंदिर हैं, सभी को ऊनी और गर्म पोशाक पहनाया जा रहा है।

खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के लिए खास तौर से ऊनी रजाई तैयार की गई है। भगवान गणेशजी को आज से ऊनी और कंबल की पोशाक रात 10 बजे धारण कराईं जाएगा और सुबह 6 बजे इन्हें निकाल दिया जाएगा।

उजैन के संदीपनी आश्रम में भगवान् कृष्ण को भी पहनाए गर्म कपडे 

हर साल की तरह इस बार भी ठण्ड की शुरुवात होने के साथ ही संदीपनी आश्रम जो की भगवान् कृष्णा सुदामा और बलराम की शिक्षा स्थली है यह भगवान कृष्ण को ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपडे पहनाए गए है वही मंदिर में सिगड़ी भी लगाईं गई है |

उज्जैन के सांदीपनी आश्रम में कृष्ण जी को गर्म कपडे और उनके सामने सिगड़ी लगाईं गई

मंदिर के पुजारी रूपम व्यास ने बताया की हर साल ठण्ड की शुरुवात के साथ ही मंदिर में सिगड़ी जलाई जाती है वह भगवान् कृष्णा को गर्म कपड़ो का श्रन्गार भी करवाया जाता है |

Related posts

प्रदीप मिश्रा ने धीरेंद्र शास्त्री पर कसा तंज कहा भविष्य बनाने वाले को माने , साधारण इंसान नही, मैं भविष्यवाणी भी नहीं करता और पर्चे भी नहीं लिखता

jansamvadexpress

अनंत राधिका के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे पीएम मोदी:नव विवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद

jansamvadexpress

उज्जैन में खुलेगा जू ( चिड़ियाघर ) और वन रेस्क्यू सेंटर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की घोषणा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token