Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

एमपी को मिले और 12 चीते , साऊथ अफ्रीका से मध्यप्रदेश के श्योपुर पालपुर क्रूनो पहुंचे

 


ग्वालियर ( जनसंवाद एक्सप्रेस ब्यूरो) | म ध्यप्रदेश को एक बार विदेशी चीतों को सोगात मिली है , साऊथ अफ्रीका से 12 चीते एमपी लाये गए है , विशेष विमान से चीतों को पहले ग्वालियर पहुँचाया गया | जिसके बाद चीतों को एयरफोर्स के विशेष हेलीकाप्टर के माध्यम से पालपुर क्रूनो ले जाया गया , 18 फ़रवरी 2023 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने चीतों को बाड़े में छोड़ा |

कहा जा सकता है की एक बार फिर मध्यप्रदेश को एक बड़ी सोंगात मिली है , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस अवसर पर कहा की मै देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ जिनके प्रयासों से एक बार फिर मध्यप्रदेश को 12 चीतों की सोगात मिली है |आज प्रदेश को 12 चीते प्राप्त हुए है अब 20 चीते हो चुके है पहले जो चीते प्रदेश को मिले थे वह यह के माहोल में ढल चुके है |

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सोगात के अवसर पर ग्वालियर पहुंचे जिन्होंने अपनी मोजुदगी में साउथ अफ्रीका से आये चीतों को बाड़े में छोड़ा |

Related posts

वर्ल्ड कप के फायनल में पहुची साउथ अफ्रीका की टीम , फ़ाइनल में पहुचने वाली पहली टीम

jansamvadexpress

क्षेमा की एआई-कुशल ऐप से अब फसल बीमा खरीदना और भी आसान

jansamvadexpress

अहमदाबाद ब्लास्ट का दोषी शफीक उज्जैन पहुंचा : गुजरात पुलिस शफीक को लेकर मित्र नगर आई

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token