Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों में गोलीबारी , घुसपैठ की कोशिश की नाकाम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में मंगलवार (23 जुलाई) सुबह करीब 3 बजे आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें सेना का एक जवान घायल हो गया। सेना की ओर बताया गया कि कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे नाकाम कर दिया गया।

PTI के सूत्रों के मुताबिक, पुंछ के कृष्ण घाटी बेल्ट से कुछ आतंकी बट्टाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना के जवानों को आतंकियों के मूवमेंट की सूचना मिल गई थी। सेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें रोका।

हालांकि, आतंकियों के घायल होने या मारे जाने की सूचना अभी नहीं मिली है। गोलीबारी में घायल हुए जवान को अस्पताल पहुंचाया गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू में यह 24 घंटे में दूसरा हमला है।

इससे पहले सोमवार को सुबह करीब 3 बजे राजौरी के घोंधा में आतंकियों ने शौर्य चक्र विजेता परशोत्तम कुमार के घर पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में आर्मी ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस हमले में एक जवान और परशोत्तम के चाचा घायल हुए थे। यहां आज दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Related posts

धर्म रक्षा यात्रा पहुंची भौरासा ,हिंदू जागरण मठ मंदिर मठ मंदिर संरक्षण मंदिरों से कलेक्टर की वैधानिक प्रविष्टि हटे एवं वंशानुगत नामांतरण हो

jansamvadexpress

राजधानी दिल्ली का नोएडा बनता जा रहा नशे का अड्डा : कालेज के छात्र छात्राए सोसायटी को समझ रहे रेव पार्टी का सुरक्षित अड्डा

jansamvadexpress

रीवा- मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीवा-दिल्ली हवाई सेवा संचालन का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token