Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking NewsUncategorizedराष्ट्रीय

फिर एक रेल हादसा ,4 यात्री की मौत ,दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) हादसे का शिकार

पटना |  बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक बच्ची (5) शामिल है।

यह हादसा बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास रात में 9 बजकर 35 मिनट पर हुआ। ट्रेन में सवार 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें 5 से 20 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स पटना भेजा गया है। अन्य घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

ट्रैक टूटने से ट्रेन के डीरेल होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद पटरी दो फीट तक फट गई। उधर ट्रेन के गार्ड ने बताया, ‘दुर्घटना के वक्त ट्रेन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। एकदम से ब्रेक लगा और ट्रेन डीरेल हो गई। पोल संख्या 629/8 के पास कर्व था। यहां से ट्रेन की चार बोगी निकल गईं। फिर एक-एक कर सभी बोगियां डीरेल होती चली गईं। इस ट्रेन के आने से आधा घंटे पहले एक पैसेंजर ट्रेन (03210) इसी ट्रैक से गुजरी थी।’

Related posts

केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप: मंदिर समिति अध्यक्ष बोले सबूत है तो कोर्ट जाए शंकराचार्य

jansamvadexpress

बारिश ने किसानों की बढ़ाई आफत ग्राम पालड़ा में आज तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, फसलों को हुआ भारी नुकसान

jansamvadexpress

मयूर जैन ज्योतिष गौरव अलंकरण अवार्ड से सम्मानित

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token