नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में स्थित रसायन कंपनी लैक्सेंस में गुरूवार दोपहर को शेड बदलते समय एक मजदूर उचाई से गिरकर गंभीर घायल हो गया । जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया , दुर्घटना की जांच के लिए औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग उज्जैन कें संभागीय अधिकारी हिंमांशु सालोमन जांच के लिए नागदा पहुचे। अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि एक मजदूर शेड से गिरकर घायल हुआ है। जिसके पाँव में फैक्चर हुआ हैं।
