यूपी प्रयागराज | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहबाद) में बाहुबली गैंगस्टर से नेता बने पूर्व विधायक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने मीडियाकर्मी बनकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में में शामिल तीनों हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए हुए थे. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन तैयार करेगी.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह की गाइडेंस में केंद्रीय गृह मंत्रालय पत्रकारों की सुरक्षा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स तैयार करेगा ताकि ऐसे हमलों में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इन एसओपी में कवरेज के दौरान पत्रकारों को शासन से व्यापक सुरक्षा मिल सके और कुछ सुरक्षा के ऐसे मापदंड होंगे, जिनका उनको पालन करना होगा. गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किए जा रहे यह स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के लिए होगा
