आगर मालवा - शनिवार रात्रि 9.30 बजे के लगभग सुसनेर मार्ग पर आमला के पास एक बोलेरो वाहन की टक्कर से सुसनेर निवासी 28 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई वही उसका साथी जिला अस्पताल में उपचाररत है आगर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि,फरियादी पारस जैन पिता दीपचंद जैन उम्र 53 साल निवासी सुसनेर की शिकायत पर, आगर सुसनेर मार्ग पर कटन के पास एक बोलेरो कार जिसका क्रमांक MP 13 CB 3340 के चालाक द्वारा बोलेरो कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें मयंक उर्फ गोलू पिता शिखर जैन उम्र 28 साल निवासी सुसनेर की मौके पर मौत हो गई। वहीं गौरव पिता राजेंद्र गोयल उम्र 28 साल निवासी ग्वालियर गंभीर रूप से घायल हैं, दोनो को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जहा डाक्टरों ने मयंक उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे का आगर जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बोलेरो कार चालक पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मृतक सुसनेर निवासी मयंक उर्फ गोलू जैन इंदौर में नौकरी करता है दोनो युवक सुसनेर में दोस्त की शादी में यहा आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया। रविवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा।घटना की जानकारी लगते ही पूरे सुसनेर में शोक की लहर छा गई।

