नंदी हॉल से देखी दिव्य भस्म आरती, बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह हुई भस्म आरती मे भारतीय क्रिकेट टीम के 4 खिलाडी शामिल हुए जिन्होंने नंदी हॉल मे बैठकर बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए।
देशभर से बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के भक्तो का मंदिर में आने का सिलसिला जारी है। रविवार को इंदौर में खेले गए भारत और अफगानिस्तान के बीच के मैच में भारतीय टीम को मिली जीत के बाद भारतीय टीम के चार खिलाडी उज्जैन पहुंचे। रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने नंदी हाल से भगवान महाकाल की आरती देखी और आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति मे लीन दिखाई दिए। चारो टीम मेंबर टीम इंडिया के जीत के बाद बेहद खुश नजर आ रहे थे। करीब दो घंटे तक भस्म आरती में शामिल होने के बाद सभी इंदौर के लिए रवाना हो गए।

