इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर में होली के त्यौहार पर पुलिसकर्मियों की धूम है। वह जमकर होली खेलते नजर आए साथ ही गाना भी गाया। होली का यह प्रोग्राम आज यानी की मंगलवार को डीआरपी लाइन में रखा गया। यहां पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के साथ शहर के पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली।
पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने होली के गीत गाए। उनके गाने को सुनकर पुलिस अधिकारी और जवान जामकर डांस करने लगे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि होली में बड़े और छोटे के बीच भेदभाव नहीं होता। सबके साथ धूमधाम से मनाना चाहिए।
कल ड्यूटी इसलिए आज मनाई होली
आयोजन में पुलिसकर्मियों ने रंग गुलाल पानी से होली खेली। महिलाकर्मियों भी डीजे पर जमकर थिरकीं। कमिश्नर राकेश गुप्ता ने कहा कि कल शहर में सभी ने होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना। हमारे पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व सतर्कता बनाए रखी थी। वह पूरे समय ड्यूटी पर मौजूद थे। इसीलिए आज सभी कर्मचारी होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।
