Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमंदसौरमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

एमपी : लोकसभा सीट बटवारे में उज्जैन के नेताओ का जोर , महेश दिलीप और अक्षय होंगे प्रत्याशी

उज्जैन | मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहा एक और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है तो वही कांग्रेस ने अभी तक 29 में से 10 सीट पर ही अपने प्रत्याशी घोषित किये है हालाकि कांग्रेस 28 सीट पर ही चुनाव लड़ रही एक सीट खजुराहो पर कांग्रेस का समाजवादी पार्टी से समझोता है |
कांग्रेस की लिस्ट में देरी के पीछे बड़े नेताओ का चुनाव लड़ने से इंकार सामने आ रहा है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की युवा और दूसरी पंक्ति के नेताओ को अवसर देना भी देखा जा रहा है |

मालवा क्षेत्र में कांग्रेस की तीन बड़ी लोकसभा उज्जैन इंदौर और मंदसौर में कांग्रेस ने उज्जैन के कई नेताओ पर विश्वास दिखाया है ,,उज्जैन में कांग्रेस तराना विधायक महेश परमार को अपना प्रत्याशी बनाने जा रही है तो वही इंदौर में भी इसबार उज्जैन की बडनगर निवासी कांग्रेस नेता अक्षय बम को अवसर देने जा रही है वही मंदसौर सीट पर नागदा खाचरोद से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रहे दिलीप गुर्जर का लगभग टिकिट पक्का माना जा रहा है | जबकि उज्जैन संभाग में ही आने वाली देवास सीट पर कांग्रेस ने उज्जैन की तराना से ही प्रत्याशी रहे राजेन्द्र मालवीय को प्रत्याशी घोषित कर दिया है वही रतलाम सीट पर कांतिलाल भूरिया का नाम तय माना जा रहा है |

Related posts

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आज , विधायक दल की बैठक के बाद नाम का एलान संभव

jansamvadexpress

बैंकॉक से आ रहा विमान हुआ क्रेश : 100 से अधिक यात्रियों की मौत

jansamvadexpress

झारखण्ड प्रथम चरण सहित देश के दस राज्यों की 31 सीट पर वोटिंग जारी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token