भोपाल || मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार का आज बजट पेश होने जा रहा है , 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट आज वित्त मंत्री (उपमुख्यमंत्री ) जगदीश देवड़ा के द्वारा पेश किया जाएगा , उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले देव दर्शन किये , जिसके बाद मीडिया को बताया की आज पेश होने वाले बजट पर महिला गरीब और किसान पर फोकस दिया गया है |
बजट 2025-26 में इंदौर को पिछले साल की तुलना में अधिक बजट मिलने की संभावना है। पिछले सालों के मुताबिक इस साल भी इंदौर को राज्य में सबसे अधिक 12 से 15 हजार करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और लगभग 10 हजार करोड़ रुपए शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित किए जा सकते हैं।
शहरी विकास पर सरकार का अधिक जोर
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश में नगरीय विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट रखा जाएगा, जिसमें से 40% यानी लगभग 8 हजार करोड़ रुपए इंदौर को मिलने की उम्मीद है। वहीं, आईटी सेक्टर की बात करें तो प्रदेश के आईटी हब इंदौर को आईटी-स्टार्टअप के लिए 1000 से 1100 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।
शहर को मिलेगा बड़ा हिस्सा
पिछले बजट 2024-25 में सरकार ने 64 हजार करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित किए थे, जिसमें से 13 हजार करोड़ रुपए इंदौर के विकास पर खर्च होने थे। इस साल पूंजीगत व्यय के लिए करीब 95 हजार करोड़ रुपए बजट में प्रस्तावित किए जा सकते हैं, जिसमें से 20% हिस्सा इंदौर को मिल सकता है। इसके तहत शहर को कई नए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स मिलने की संभावना है।

