उज्जैन (महिदपुर) ।शासकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 महिदपुर के छात्र मोहम्मद रिजवान व ताहिर ने ओलिंपियाड 2023 परीक्षा मेँ विशिष्ट स्थान प्राप्त किया l इनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार मेँ हर्ष है l विद्यालय के प्रधानाध्याक यूनुस नागोरी, इरफ़ान मोहम्मद, व इस्माइल नागोरी व समस्त स्टॉफ ने बधाई दी व संकुल प्राचार्य किशोर परमार ने बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना की l
