Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

कुष्ठ धामवासी मेरा परिवार है, उनके साथ दीपावली का त्योहार मनाना आनंददायक है- मुख्यमंत्री डॉ यादव

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हामूखेड़ी कुष्ठ धाम में कुष्ठ रोगियों के मध्य दीपावली की खुशियां बाटी

डीए तथा एरियर की खुशी में कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया

उज्जैन, । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दीपावली के अवसर पर गुरुवार को शहर के हामूखेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे ,जहां कुष्ठ रोगियों के मध्य मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीपावली की खुशियां बाटी ।मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को दीपावली के अवसर पर पटाखे तथा मिठाई वितरित किए एवं उनके कुशलक्षेम भी पूछी।


मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं। कुष्ठ धामवासी मेरा परिवार है, उनके साथ दीपावली का त्योहार मनाना आनंददायक है । अब कुष्ठ धाम वासी स्वस्थ हो रहे हैं ,आप सभी को दीपावली की हृदय से शुभकामनाएं हैं। आपका हौसला, हिम्मत और आपके अंतर मन की ताकत सराहनीय है। दीपावली के अवसर पर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी सैनिकों के साथ कच्छ में त्यौहार मना रहे हैं। हमारे देश में जवान, युवा सभी मिलकर देश की एकता अखंडता के लिए कार्य कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हामू खेड़ी में बिजासन माता टेकरी के महत्व पर अपने उद्बोधन में कहा कि बिजासन माता टेकरी के विकास के लिए जो भी आवश्यक कार्य होंगे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर कमिश्नर तथा कलेक्टर को निर्देशित किया की टेकरी पर संतो के निवास के लिए तीन कक्ष निर्मित किए जाएं एवं वहां का पहुंच मार्ग भी चौड़ा किया जाए । टेकरी पर आवागमन के लिए पृथक-पृथक रास्ते निर्धारित किए जाएं । इसके अलावा इस ग्राम से तपोवन की ओर जाने हेतु मार्ग निर्माण के लिए भी निर्देशित किया।


मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहां कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सबका साथ, सबका विकास एवं सर्व वर्ग के हित के कार्य हो रहे है।मध्य प्रदेश शासन ने भी अपने कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत डीए की वृद्धि की है एवं एरियर भी दिया जा रहा है।इसी के साथ कर्मचारियों की समस्त मांगों का निराकरण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव का कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के हित में डीए तथा एरियर की घोषणा पर सम्मान किया ।
इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल,नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ,श्री विवेक जोशी,श्री राजेंद्र भारती ,पार्षद श्री सुमन बाबूलाल वाघेला आदि उपस्थित थे ।

Related posts

जनसुनवाई में एक ही दिन में 102 शिकायते पहुंची : अपर कलेक्टर ने जन सुनवाई में सुना शिकायतों को

jansamvadexpress

पटना HC ने पकड़ौआ विवाह को अमान्य बताया, हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार महिला की अनुमति के बगेर मांग भरना विवाह का हिस्सा नहीं

jansamvadexpress

देर रात हुआ हरि और हर का मिलन : उज्जैन बना साक्षी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token