Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

जरूरतमंद महिलाओ को रोजगार शुरू करवा कर आत्मनिर्भर बनाने का कदम उठाया , कोरोना काल में पति की हुई मौत ,लाइन्स क्लब शिप्रा का सकारात्मक कदम

उज्जैन || कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका निभा कर जरुरत मंदों के लिए काम आने वाले समाजसेवी अश्विन कासलीवाल ने अपने पुत्र मास्टर हर्षिल के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल किये जाने वाले सामाजिक कार्य को इस वर्ष भी बरक़रार रखा |
कासलीवाल ने कोरोना काल की आपदा को ध्यान में रखते हुए प्रण लिया था की कोरोना काल में जिन लोगो की मौत हुई है उनकी विधवा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग किया जाएगा ,इसी क्रम में वर्ष 2021 में इस की शुरुवात की गई और कोरोना से प्रभावित हुई दो महिलाओ को सब्जी का व्यापार शुरू करवाया गया जिसके दुसरे वर्ष 5 महिलाओ को सिलाई का कार्य शुरू करवाया गया था |
इसी परम्परा को बरक़रार रखते हुए रविवार को मास्टर हर्षिल के जन्मदिन के अवसर पर हर्षिल के पिता और लाइन्स क्लब शिप्रा के अध्यक्ष समाज सेवी अश्विन कासलीवाल ने कोरोना में अपने पति को खो चुकी एक महिला को सिलाई कार्य शुरू करवाने में मदद की और मशीन भेंट की इसी के साथ आगर नाका निवासी एक अन्य महिला जिनके पति की चार माह पहले ही मौत हुई और परिवार में चार बेतिया होने से पालन पोषण में परेशानी आने पर उन्हें भी रोजगार शुरू करवाने में मदद की गई साथ ही उनके बच्चो की पढाई में भी हर संभव मदद की बात कही |
उक्त महिलाए घर पर रहकर ही अपना काम कर सके इस लिए उन्हें सिलाई हेतु जरुरी सामग्री भी घर बैठे उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी करवाई गई |

विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित कर मनाया जन्मदिन

लायंस क्लब उज्जैन “क्षिप्रा” द्वारा रविवार दिनाँक 9 जुलाई को क्लब के ऊर्जावान अध्यक्ष ला. अश्विन रुचि कासलीवाल के सुपुत्र मास्टर हर्षिल के जन्मदिवस पर अश्विन कासलीवाल द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित की गई ।
1) लायंस क्लब इंटरनेशनल से प्राप्त प्रोजेक्ट “Food for hunger” के अंतर्गत सावन के पुण्य मास में उजड़खेड़ा स्थित आश्रम पर वेदपाठी बटुकों को भोजन करवाया गया। आश्रम के गुरुजी ने भी सभी लायन सदस्योंएवम मास्टर हर्षिल को अपने आशीर्वचन से तृप्त किया।


2 ) गऊ घाट पर सेल्फ डिफेंस की शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन क्लब क्षिप्रा के सदस्यों के सामने किया। वहां सेल्फ डिफेंस की तैयारी कर रही छात्राओं एवं उनके कोच को भोजन प्रसादी दी गयी।


3 ) साथ ही अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन पर 2 जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के भाव से एवम उन्हें सशक्त बनाने से उद्देश्य से 2 सिलाई मशीन भेट की गई।
उपरोक्त अवसर पर रीजन चैयरपर्सन लायन वेश्यपायन ,झोन चैयरपर्सन लायन दीपक राजवानी ,क्लब क्षिप्रा के ला. प्रवीण खंडेलवाल, ला. अभय ममता दाता, ला. पद्माकर पल्लवी मुले, ला. वंदना कल्पेश कुचेरिया, ला. विनीत छाया लोखंडे, ला. मेहुल आकृति बोहरा, ला. अमित घरिया, ला. दिनेश गुप्ता, ला.एस के सिंह, ला. रवनीत कौर सिंह सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य मौजूद थे। जानकारी क्लब सचिब लायन अभय दाता द्वारा दी गयी

Related posts

आगामी त्योहारों को लेकर घट्टिया तहसील में शांति समिति की बैठक हुई

jansamvadexpress

महाकाल का रिसेप्शन -बाबा की बारात निकली , शुभ लग्न में हुआ विवाह बारातियों ने किया भोजन , बारात में झूमी भूतों की मण्डली

jansamvadexpress

5 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token