Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के एलान के बाद : अमेरिका से निकाले जा रहे अवैध प्रवासी

नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के मात्र चार दिन के भीतर ही अवैध प्रवासियों को लेकर किए अपने वादे पर अमल शुरू कर दिया है। अमेरिका ने सैन्य विमानों के जरिये अवैध अप्रवासियों के लिए निर्वासन उड़ानें शुरू कर दी हैं। अवैध आप्रवासियों का सामूहिक निर्वासन, ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रमुख चुनावी वादों में से एक रहा है। इसको लेकर ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ट्रंप के इस कदम से अमेरिका में रह रहे कितने भारतीय प्रभावित होंगे।

  • अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ऐक्शन में डोनाल्ड ट्रंप
  • सैन्य विमानों का प्रयोग कर अमेरिका से लोगों को निकाला जा रहा
  • अमेरिका के कदम से करीब 20 हजार से अधिक भारतीयों पर असर

अमेरिका में कितने अवैध भारतीय प्रवासी?

नवंबर 2024 तक ट्रंप प्रशासन के निर्वासन के कदम से 20,000 से अधिक ‘बिना दस्तावेज वाले’ भारतीय प्रभावित हो सकते हैं। ये भारतीय या तो “अंतिम निष्कासन आदेश” का सामना कर रहे हैं (जिसका अर्थ है कि उन्हें देश छोड़ना होगा या संभावित हिरासत और भविष्य में पुनः प्रवेश में बाधाओं सहित कानूनी परिणामों का सामना करना होगा) या वर्तमान में ICE के हिरासत केंद्रों में हैं।इनमें से 17,940 ‘बिना दस्तावेज वाले’ भारतीय हिरासत में नहीं हैं और अंतिम निष्कासन आदेश के तहत हैं। ICE की 2024 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अन्य 2,647 ICE के प्रवर्तन और निष्कासन संचालन (ERO) के तहत हिरासत में हैं।

कोई व्यक्ति निर्वासन के विरुद्ध अपील कर सकता है?

नियमों के अनुसार, विदेशी” के रूप में वर्गीकृत एक गैर-नागरिक जो अन्यथा त्वरित निष्कासन के अधीन है, जो शरण के लिए आवेदन करने का इरादा व्यक्त करता है या किसी विशेष देश में वापस लौटने पर उत्पीड़न का डर है, हटाए जाने से पहले उस दावे की प्रशासनिक समीक्षा का हकदार है। शरण राहत का एकमात्र रूप है। ये ऐसे गैर-नागरिक को ‘विदेशी’ के रूप में स्थायी कानूनी अधिकार देता है, जो अमेरिका में पैर जमाता है। उत्पीड़न के विश्वसनीय भय को वर्गीकृत करने वाले एक गैर-नागरिक को त्वरित निष्कासन के बजाय औपचारिक निष्कासन कार्यवाही में रखा जाता है।

Related posts

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रहेंगे उज्जैन , शहर में करेंगे रोड शो

jansamvadexpress

फिल्म पुष्पा 2 के इन्स्पेक्टर शेखावत से इंस्पायर महिद्पुर थाने का आरक्षक, गंजा होकर बनाया थाने में विडिओ हुआ वायरल

jansamvadexpress

उज्जैन- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा की गई मेडिकल दुकानों की जांच

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token