Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयधर्मराजनीतिराष्ट्रीय

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की पवित्रता पर उठे सवाल: TDP ने खड़े किये कई सवाल

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की पवित्रता और शुद्धता को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने 2 दिन के अंदर दो दावे किए। नायडू सरकार ने नया आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसाद में चर्बी वाले घी के अलावा गोमांस, सुअर की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था। लैब रिपोर्ट में इसका जिक्र भी है।

सोशल मीडिया पर वायरल लेव रिपोर्ट

इससे पहले 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि पिछले 5 साल में YSRCP के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया। उधर, मंदिर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तिरुपति मंदिर के 300 साल पुराने किचन में रोजाना 3.50 लाख लड्डू बनते हैं। तिरुमाला ट्रस्ट हर साल प्रसादम से सालाना 500 करोड़ रुपए कमाता है।

लैब रिपोर्ट 17 जुलाई को मिली। तभी से ही यह रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में ना तो जारी करने वाली संस्था का नाम लिखा है और ना ही किस जगह के सैंपल की जांच की गई है, उसका जिक्र है। उधर, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने घी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए चार सदस्यीय विशेष समिति बना दी है।

19 सितंबर: टीडीपी के प्रवक्ता अनम वेंकट रमना रेड्डी ने गुरुवार, 19 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैब रिपोर्ट सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि गुजरात स्थित लाइवस्टॉक लैबोरेटरी, NDDB (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड बोर्ड) CALF लिमिटेड (सेंटर फॉर एनालिसिस एंड लर्निंग इन लाइवस्टॉक एंड फूड) को 9 जुलाई, 2024 को सैंपल भेजा गया था।
18 सितंबर: आंध्र के मुख्यमंत्री और TDP सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू बोले प्रसाद में चर्बी मिलाई जा रही थी। नायडू ने कहा कि जिस कंपनी से घी लिया जा रहा था, उससे करार खत्म कर ब्लैक लिस्ट कर रहे हैं। मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी गई है। एक साल पहले ही कंपनी को सप्लाई का टेंडर मिला था।
17 सितंबर: इस साल 17 जुलाई को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की फूड लैब CALF ने बताया कि तिरुमाला के लड्‌डुओं में पशु चर्बी, मछली तेल से बने घी का इस्तेमाल हो रहा है। जांच में एक फर्म का घी मिलावटी मिला था। इसके बाद जुलाई में तिरुमाला ट्रस्ट के EO जे. श्यामला राव ने बैठक कर लडडुओं के सैंपल फिर लैब भेजे।

 

इस पुरे मामले पर आंध्रप्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर लिखा 

Related posts

मारवाड़ी रंगरेज प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न, जमजम इलेवन ने जीता फाइनल

jansamvadexpress

नागझिरी स्थित 5 हजार लोगो को रोजगार देने वाली गारमेंट फैक्ट्री का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री भी मोजूद,

jansamvadexpress

मुंबई में फिल्म ‘सैम बहादुर’ की स्क्रीनिंग हुई,स्क्रीनिंग जुहू PVR में हुई

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token