नागदा जंक्शन। नगरपालिका द्वारा मेहतवास में स्थायी गोशाला का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लैंक्सेस उद्योग के सहयोग से 21 सोलर लाईट लगाने का कार्य जारी है पिछले दो दिन पहले आई तेज आंधी और हवा के कारण 21 में 4 पोल क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें कुछ पोल दीवाला का सहारा लेकर खड़े है जबकि आधा दर्जन से अधिक पोल पर सोलर लाईट नहीं लगी है। तेज हवा और आंधी के कारण कुछ सोलर लाईट की दिशा ही बदल गई है।
next post
