देवास |मिलकियाना पशु आहार प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसडर गोविंदा सोमवार को शहर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम जामगोद पहुंचे। जामगोद में एक फॉर्म हाउस पर गोविंदा ने शूटिंग की गोविंदा यहां पर एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे। जो 4 बजे तक शूटिंग करेंगे। गोविंदा को देखने के लिए यहां लोगों का जमावड़ा लग गया। लेकिन फॉर्म हाउस पर किसी को अंदर प्रवेश नही दिया गया।
बताया जा रहा है की पशु आहार प्रोडक्ट की शूटिंग हो रही। जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पशु आहार प्रोडक्ट मिलकियाना के लिए की जा रही है। बता दे गोविंदा इस प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसेडर है। जानकारी मिलते ही उनके फैंस सुबह से ही उनसे मिलने पहुंचे लेकिन शूटिंग की व्यस्तता के चलते गोविंदा उन्हें समय नहीं दे पाए। जहां कई लोगों को बिना मिले ही लौटना पड़ा।
