ग्वालियर | मध्यप्रदेश के ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस ने तीन महीने पहले NRI के घर चोरी की वारदात करने वाले चोर को टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर धर दबोचा है। स्पॉट से मिले फिंगर प्रिंट को जब पुलिस ने CCTNS सॉफ्टवेयर पर डाला तो पता लगा कि यह चोर तो पहले से ही जेल में है। कुछ दिन पहले ही अलग मामले में पकड़ा गया है।
फिर क्या था पुलिस ने उसे रिमाण्ड पर लिया और चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस अफसरों का मानना है कि चोर से पूछताछ के बाद NRI की चोरी के साथ ही इस इलाके में हुई कई चोरी की वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना प्रभारी हितेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि नवंबर माह में आदित्यपुरम में रहने वाले जयप्रकाश सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह के घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। जयप्रकाश साउदी अरब में लीड ऑडीटर का जॉब करते हैं और यहां पर उनका परिवार रहता है। कुछ दिन पहले ही वह भारत आए थे और केरला घूमने गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके घर पर धावा बोलकर एक लाख दस हजार रुपए नगदी के साथ ही 12 तोला सोना, आदा किलो से ज्यादा चांदी के जेवर व चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति पार कर दी थी।
