भौरासा ! निप्र ,,,,,एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए पूरे देश में भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है तो वही सोनकच्छ तहसील के ग्राम पंचायत कुलाला में करीबन 1 साल पहले से शासन द्वारा कचरा वाहन (ई रिक्शा) तो उपलब्ध करा दिया गया है परंतु अभी तक यह वाहन चालू नही हुआ है आज लाखों रुपए का यह कचरा वाहन पिछले 1 वर्ष से धूल खा रहा है ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं की जब कचरा वाहन 1 साल पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है तो अभी तक वाहन चालू क्यों नहीं हुआ है क्या यहा पर यह गांव में पंचायत के सचिव महोदय कचरा वाहन चलाना उचित नही समझते, है ग्रामीणों द्वारा भी इस बार में सचिव लाल सिंह मालवीय से चर्चा की गई तो ग्रामीणों को हर बार 5 से 7 दिन का आश्वासन सचिव द्वारा दीया जाता है अब देखना यह है की कचरा वाहन चालू कब तक होता है वही अब कचरा गाड़ी की हालात देखे तो पूरी तरह से पिछले 1 साल से पड़े पड़े भंगार जैसी स्थिति दिख रही है टायर पंचर हो चुके है यहां पर ठीक प्रकार से कचरा वाहन की देखरेख भी नही की जाती है कचरा वाहन करीबन 1 साल से एक जगह पर ही खड़ा है
