mp news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को दो बड़ी सौगातें दी गई हैं। भारतीय रेल में दो मल्टीट्रैकिंग योजनाएं मंजूर की गई हैं जिनसे यात्रियों और वस्तुओं का तेज गति से परिवहन होगा। जिन दो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी लाइन व वर्धा-बल्हारशाह चौथी लाइन शामिल हैं।
3399 करोड़ रूपये अनुमानित लागत
रतलाम-नागदा तीसरी व चौथी लाइन और वर्धा-बल्हारशाह चौथी लाइन इन दोनों परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 3,399 करोड़ रुपये (लगभग) है और इन्हें 2029-30 तक पूरा किया जाएगा। रतलाम-नागदा तीसरी व चौथी लाइन को मंजूरी मिलने के बाद रतलाम और नागदा के बीच रेलवे नेटवर्क और भी ज्यादा मजबूत होगा और ट्रेनों के संचालन में सहूलियत होगी। बता दें कि रतलाम जंक्शन मध्यप्रदेश के प्रमुख रेल जंक्शनों में से एक है जिससे रोजाना सैकड़ों ट्रेनें गुजरती हैं।
