Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

भाजपा विधायक का पुतला दहन करने के मामले में कांग्रेस पार्षद सहित 03 गिरफ्तार जेल भेजा : मामला सिंहस्थ भूमि अधिग्रहण से जुड़ा

उज्जैन || मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र में आने वाली किसानो की जमीन के  अधिग्रहण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है  , उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से सरकार ने बनाई अधिग्रहण की स्कीम किसानो को रास नहीं आ रही है और किसान पहले ही दिन से इस योजना के खिलाफ मोर्चा खोल चुके है , अधिग्रहण के  तहत 2,378 हेक्टेयर भूमि पर स्थायी कुंभ नगरी बसाने की लैंड पुलिंग योजना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों की 50% जमीन अधिग्रहण किए जाने का प्लान बनाया गया  है। रविवार को विरोध स्वरूप किसानों ने भाजपा विधायक अनिल जैन का पुतला जलाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पार्षद और दो किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इधर, योजना के खिलाफ किसानों के पक्ष में बोलने वाले भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय का किसानों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मालवीय पर सरकार के खिलाफ बोलने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

इधर पुलिस ने की किसानो पर कार्रवाही 

रविवार को कार्तिक मेला ग्राउंड पर भाजपा विधायक अनिल जैन का पुतला जलाने के मामले में महाकाल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। कांग्रेस पार्षद छोटू उर्फ छोटेलाल मंडलोई (निवासी बंजारा बस्ती, रणजीत हनुमान मंदिर के पास), सतीश मीणा (निवासी कमल कॉलोनी) और गणेश उर्फ शेरू चौहान (निवासी कमल कॉलोनी) सहित पांच लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया। इनमें से पार्षद छोटेलाल मंडलोई, सतीश मीणा और गणेश चौहान को गिरफ्तार कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान महाकाल थाने पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

विधानसभा में उठा मुद्दा तो भाजप के ही दो विधायक अलग थलग दिखे 

दरअसल हालही विधानसभा के बजट सत्र के दोरान आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए किसानो को लेकर कहा था की उज्जैन का किसान डरा हुआ है उन्हें स्थाई जमीन अधिग्रहण के नोटिस पकड़ा दिए गए है , सरकार संतो को पंडाल से स्थाई भवनों में बैठाने का जो प्लान बना रही है वही ठीक नहीं है |

मालवीय के इस बयान के बाद उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन ने मालवीय के दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा की सिंहस्थ मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता है और आपको इतनी तकलीफ क्यों हो रही है |

भाजपा के दो विधायको के इस बयान ने सरकार को समस्या में खड़ा कर दिया है , आखिर सरकार की बनाई योजना के खिलाफ उनके ही विधायक खड़े हो गए इधर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने किसानो का पक्ष लेते हुए चिंतामणिमालवीय के बयान का समर्थन किया |

किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी

किसान ललित मीणा ने कहा, “विधायक अनिल जैन ने विधानसभा में जो बयान दिया था, हम उसका विरोध कर रहे थे। लेकिन सरकार ने किसानों को डराने के लिए एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”

एक विधायक का सम्मान, दूसरे का विरोध

दिलचस्प बात यह रही कि दो दिन पहले उज्जैन पहुंचे भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय का किसानों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया था। मालवीय ने भी किसानों को आश्वासन दिया था कि वे इस आंदोलन में उनके साथ हैं। इसके विपरीत, भाजपा विधायक अनिल जैन के समर्थन में बोलने पर किसानों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ये दलित और किसान भाई का अपमान

उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र भूमि अधिग्रहण मामले में अब कांग्रेस की एंट्री को गई है कांग्रेस पार्षद की गिरफ़्तारी और जेल भेजे जाने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष jजीतू  पटवारी ने भोपाल में प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा की प्रदेश में दलित विधायक को सही आवाज उठाने पर भाजपा नोटिस दे रही है और गलत करने वालो को बख्सा जा रहा है वही दूसरी और किसानो को परेशान किया जा है है | पटवारी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर भाजपा के दो नेताओ को एक्क्स पोस्ट  की है जिसमे चिंतामणि मालवीय के आगे सच और विश्वाश सारंग के आगे दागी लिखा है

Related posts

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा /सरहद पर तनाव: सीमावर्ती गांव खाली ,स्कूल बंद

jansamvadexpress

पिछले एक साल से कचरा वाहन पड़ा कचरे में,,,,, ग्राम पंचायत कुलाला में कचरा वाहन एक साल से पड़ा बंद,,, ग्राम पंचायत सरपंच सचिव की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

jansamvadexpress

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token