भोपाल में कबाड़ खरीदने वाले अब डिजिटल स्क्रेपर बनेंगे। वे स्क्रैप के बिजनेस से ऑनलाइन जुड़ेंगे और नेटवर्क मजबूत करेंगे। इसके लिए नगर निगम शनिवार को उन्हें ट्रेनिंग भी देगा।
देश की सबसे स्वच्छ राजधानी और स्वच्छ सर्वेक्षण में देशभर में 5वां स्थान हासिल करने वाला भोपाल स्वच्छता एवं कचरा मैनेजमेंट को लेकर इनोवेशन कर रहा है। इसके साथ अब अगला कदम कबाड़ीवालों को एकसाथ जोड़कर एक मंच देना है। इसके लिए शनिवार को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित हिंदी भवन में ट्रेनिंग दी जाएगी।
ट्रेनिंग में यह बताएंगे
शहर में कबाड़ा व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन कर नेटवर्क से जोड़ने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, स्पाट फाइन आदि संबंधी नियमों के प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। वहीं, कबाड़ व्यवसायियों के उत्थान के लिए के लिए नगर निगम व ‘द कबाड़ीवाला’ द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट व सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल की रिसायकल के माध्यम से स्टार्टअप के लिए यह ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह होगा फायदा
सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। व्यापार को डिजिटल करने, लेखा-जोखा को ऑनलाइन करने, नेटवर्क मजबूत करने, इनकम बढ़ाने और कचरा मैनेंजमेंट के नियम भी पता चल सकेगा।
