भोपाल | प्रदेश की राजधानी भोपाल से शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर न्याय के लिए परिजन भटक रहे है , मिसरोद क्षेत्र में 8 साल की दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ ज्यादती के मामले में बच्ची की मां ने कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि एसआई प्रकाश राजपूत ने उनसे कहा था कि मोदी ने गलती मान ली है। ड्रग के नशे में गलती हुई है, मेडिकल छोड़ो मैं उससे बात करा देता हूं।
महिला का कहना है कि मैं आरोपी को फांसी की सजा दिलाना चाहती हूं…मेरी बच्ची के साथ गलत करने वालों को मैं छोड़ूंगी नहीं। साफ है कि स्कूल में मोदी सर एक ही हैं। मैने पुलिस को यह भी बताया था कि बच्ची ने मोदी सर का साफ नाम लिया है, लेकिन पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज नहीं की है।
DCP ने की पीड़ित मासूम बच्ची से बात
डीसीपी श्रद्धा तिवारी के मुताबिक बुधवार की शाम को उन्होंने स्वयं बच्ची और उसकी मां से बातचीत की है। वह अपने आरोपों पर कायम हैं। दोपहर में बच्ची और उसकी मां के 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं। मामले की एसआईटी जांच कर रही है। आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसआईटी की एक टीम हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज देख रही है।
