Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

भोपाल में पानी का आधा कोटा पूरा: बड़ा तालाब सिर्फ 3.80 फीट खाली:पानी का लेवल 1663 फीट टच

भोपाल | मध्यप्रदेश में अच्छी  बारिश के बाद प्रदेश की राजधानी  भोपाल में बड़े तालाब का वाटर लेवल बढ़ता जा रहा है , बड़ा तालाब अब सिर्फ 3.80 फीट ही खाली है। इतना पानी आने के बाद भदभदा डैम के गेट खुल जाएंगे। बड़ा तालाब में अभी पानी का लेवल 1663 फीट पहुंच चुका है, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। सोमवार रात तालाब के लेवल में 0.60 फीट का इजाफा हुआ। अब जल स्तर बढ़कर 1663 फीट हो गया।

भोपाल में मानसून की आमद 22 जून को हुई थीं। 21 जून को तालाब का लेवल 1658 फीट था। इस सीजन में भोपाल में 18.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 50% है। इसे मिलाकर इस सीजन में तालाब के जल स्तर में पांच फीट की बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले 3 दिन से कोलांस नदी 8 से 11 फीट के बीच बही। मंगलवार को जलस्तर थोड़ा कम हुआ, लेकिन सीहोर में बारिश होने से पानी की आवक बढ़ रही है। बुधवार को तालाब के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

अच्छी बारिश के चलते नगर में अब पानी की आधी पूर्ति हो चुकी है जबकि बारिश का मौसम अभी जारी है , आने वाले दिनों में होने वाली बारिश के बाद भोपाल में पानी की पूर्ति हो जाएगी |

Related posts

भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर पहुंचे : दोपहर में आएँगे उज्जैन

jansamvadexpress

वर्ल्ड कप की व्यूअरशिप में 43% इजाफा

jansamvadexpress

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे महाकाल मंदिर

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token