उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज मणिपुर में हुई 2 महिलाओं के साथ में अभद्र घटना के विरोध में भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा अंबेडकर प्रतिमा के पास में प्रदर्शन किया जा रहा था, तभी वहां एक शरारती व्यक्ति ने अश्लील हरकत करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस पर विरोध कर रही महिलाओं का गुस्सा सातवे आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने आव देखा ना ताव और मनचले को पकड़र उसकी जमकर चप्पलों से कुटाई कर दी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
4 मई को मणिपुर के नोगपोक सेकमाई थाने से एक किलोमीटर दूर 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में पूरे देश में घटना को लेकर जनता में काफी रोष देखने को मिल रहा है। घटना में कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, लेकिन विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उसी के चलते उज्जैन में भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा टावर चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान एक मनचला वहां पर पहुंचा और अश्लील हरकतें करने लगा। जिसको देखकर विरोध कर रही महिलाओं ने व्यक्ति को पकड़कर चप्पल जूते से उसकी पिटाई कर दी, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसके बाद माधव नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को पकड़ कर थाने ले आई, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता यादव व रेणुका गांधी ने बताया की हम लोगों के द्वारा टावर चौक पर अंबेडकर प्रतिमा के पास में मणिपुर की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, उसी दौरान एक अनजान व्यक्ति वहां पर आया और अश्लील हरकतें करने लगा। जिसके बाद महिलाओं ने पकड़कर उसकी पिटाई की। वहीं युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। थाना माधव नगर के उप निरीक्षक सलमान कुरेशी ने बताया की सूचना मिली थी टावर चौक पर कोई विवाद हो रहा है, उसको लेकर पुलिस टीम पहुंची थी और एक व्यक्ति को पकड़कर लाया गया है, कार्रवाई की जा रही है।
