ममता बनर्जी ने बंगाल में लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने छठ के मौके पर एक गाना लिखा है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का छठ पूजा पर लिखा गीत आज रिलीज होगा। उन्होंने बुधवार को कोलकाता के पोस्ता बाजार इलाके में एक संबोधन के दौरान इसकी जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने राज्य में छठ पूजा के मौके पर दो दिन की छुट्टी की भी घोषणा की है।
देश में इस समय छठ पूजा का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है. छठ के इस माहौल में लोग अपने गांव जाकर इस पर्व को मना रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी छठ मनाया जा रहा है. सीएम ममता बनर्जी ने छठ के मौके पर एक गाना लिखा है जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सभी को दी है.
ममता ने बंगाल में लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने छठ के मौके पर एक गाना लिखा है. इसके अलावा ममता ने अपने संबोधन में बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कई बाते कही हैं.
