उज्जैन | सावन माह की शुरुवात हो गई है और सावन का आज पहला सोमवार है बाबा महाकाल आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे , अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए बाबा अपने प्रिय दिन सोमवार को जनता इके बिच जाते है आज सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की भ्रम आरती के बाद से ही बाबा के दर्शन करने वालो का ताँता महाकाल मंदिर में लगा हुआ है सुबह से ही भक्त दूर दराज से यह पहुचें लगे है , दोपहर 3 बजे से महाकाल बाबा की सवारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा , पहले पालकी का पूजन होगा उसके बाद बाबा की पालकी मंदिर से बाहर निकलेगी करीब 04 बजे बाबा की पालकी को पुलिस जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जाएगा जिसके बाद गाजे बाजे के साथ बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे , रामघाट पर पालकी के पूजन के बाद पुन पालकी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी , इस नज़ारे को देखने के लिए लाखो श्रद्धालु उज्जैन पहुचते है लेकिन कई श्रद्धालु आ नही पाते है ऐसे में वह भी बाबा की सवारी के दर्शन कर सके इसलिए जनसंवाद एक्सप्रेस अपने youtube चेनल पर इसका लाइव यानी सीधा प्रसारण करने जा रहा है |आप हमारे चेनल को subscribe कीजिये ताकि आप हर सवारी का लाइव देख सके |
हमारे चेनल की लिंक को खोले और चेनल को subscribe कीजिये , https://www.youtube.com/channel/UCbXKb0bsN0JbERYvPnx0E3A
नोट लिंक को खोलने के बाद आपको पेज पर subscribe का बटन दिखेगा इसे क्लिक कर नोटिफिकेशन आल कर दीजिये

