उज्जैन | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विगत तीन दिनों से शहर में है , मुख्यमंत्री के पूज्य पिता के निधन के बाद से ही वह शहर में बने हुए है और लगातार देश प्रदेश के बड़े नेता उनके निवास पर मिलने पहुच रहे है |
इस दोरान शहर की कानून व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए ,लेकिन हो कुच विपरीत ही रहा है , प्रदेश के मुखिया के होने के बावजूद लगातार देश प्रदेश में हंगामा खड़ा करने वाले घटना क्रम शहर में हो रहे है , या कहे की विपक्ष को आन्दोलन या सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने का अवसर मिल रहा है | वही पुलिस महज घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर वाह वाही लूटने का काम कर रही है |
तीन दिन कई घटना
बीते तीन दिनों की बात की जाए तो मुख्यमंत्री के गृह नगर में ही कई बड़ी घटनाए हो गई जिसकी आवाज देश भर में गूंज उठी
पहली घटना ; उज्जैन के कोयला फाटक चोराहे पर दोपहर के दो बजे एक महिला के साथ दिन दहाड़े दुष्कर्म का मामला भलेही पुलिस ने शांत करने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रिय नेताओ राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी के ट्विट के बाद नेशनल खबर बन गई |
उज्जैन, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है। आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे।
उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 6, 2024
राहुल गाँधी ने भी किया मामले में पोस्ट
उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है।
महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के प्रति रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है।
प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि… pic.twitter.com/eG0neNf35f
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2024
इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी , राष्ट्रिय सचिव कुणाल चौधरी और राष्ट्रिय प्रवक्ता सुप्रिया श्री नेत ने भी मुद्दे को सोशल मीडिया पर पोस्ट पर राजनेतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया |
दूसरी घटना ; दिन दहाड़े दुष्कर्म की घटना का मामला शांत हुआ ही नहीं की इधर दूसरा मामला भाजपा नेता के निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला पेशेंट के साथ वही पर काम करने वाले मेल नर्स के द्वारा छेडछाड की घटना सामने आ गई
तीसरी घटना : इधर उज्जैन के नागदा में एक संत के साथ भाजपा के पूर्व मंत्री के छोटे भाई के द्वारा शराब के पैसे मांगने के साथ संत को प्रताड़ित किया गया संत का आरोप है की उनसे मन्त्र सुनाने को कहा गया और उनकी लगोट तक खोल दी गई |
सभी मामलो पर कांग्रेस ने प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है नागदा की घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने एक एक्स पर लिखा है की भाजपा का सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर हुआ उजागर । भाजपा के राज में अब साधु – संत भी सुरक्षित नहीं है, भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण शेखावत एवं विक्की शुक्ला ने उज्जैन जिले के नागदा में साधु गोपाल दास जी की लंगोट उतारकर नग्न किया एवं उसके बाद मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।
भाजपा का सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर हुआ उजागर ।
भाजपा के राज में अब साधु – संत भी सुरक्षित नहीं है, भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण शेखावत एवं विक्की शुक्ला ने उज्जैन जिले के नागदा में साधु गोपाल दास जी की लंगोट उतारकर नग्न किया… pic.twitter.com/BadPIu9aCQ— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) September 7, 2024
इधर इसी घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राष्ट्रिय सचिव कुणाल चोधरी ने भी भाजपा की प्रदेश सरकार को घेरा है , कुणाल चौधरी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की पोस्ट को रिप्ले में देते हुए लिखा मध्यप्रदेश के उज्जैन में आखिर क्या चल रहा। कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली तस्वीर उज्जैन से ही क्यों सामने आ रही। सड़क पर महिला के साथ दुष्कर्म ,भाजपा नेता के अस्पताल में ICU में भर्ती महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना और अब नागदा में भाजपा नेता के भाई द्वारा संत के साथ नग्न कर मारपीट की घटना घटित होना। हिंदू धर्म की ठेकेदारी करने वाले भाजपाई अब संतो को भी नही छोड़ रहे,नागदा में संत से पहले मंत्र सुनाने को कहा फिर उनकी लंगोट खोल दी गई। ये सब तब हो रहा जब प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में ही है
मध्यप्रदेश के उज्जैन में आखिर क्या चल रहा।
कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली तस्वीर उज्जैन से ही क्यों सामने आ रही।
सड़क पर महिला के साथ दुष्कर्म ,भाजपा नेता के अस्पताल में ICU में भर्ती महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना और अब नागदा में भाजपा नेता के भाई द्वारा संत के साथ नग्न कर… https://t.co/GaVYgyiGes— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) September 7, 2024

