उज्जैन | आज से सावन माह की शुरुवात हो चुकी है सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है और खास बात यह है की इस बार सोमवार से ही सावन की शुरुवात हुई है , सावन के माह में उज्जैन नगर में बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलते है |
देश के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक मात्र उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ही है जहा की परम्परा सबसे अलग है आज बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे ,कहते है की ये नगर भ्रमण बाबा अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए करते है |

