Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

मोहन सरकार के मंत्री करेंगे सावन के पहले सोमवार पर बाबा की पालकी का पूजन

उज्जैन | आज से सावन माह की शुरुवात हो चुकी है  सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है और खास बात यह है की इस बार सोमवार से ही सावन की शुरुवात हुई है , सावन के माह में उज्जैन नगर में बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलते है |

देश के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक मात्र उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ही है जहा की परम्परा सबसे अलग है आज बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे ,कहते है की ये नगर भ्रमण बाबा अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए करते है |

मोहन सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट पहली सवारी में होंगे शामिल 

मध्यप्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट आज पहली सवारी में शामिल होंगे वह बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद रामघाट पर बाबा महाकाल की पालकी का पूजन करेंगे | दोपहर 02 बजे तुलसी सिलावट उज्जैन आएँगे , उजैन आगमन के बाद वह महाकाल मंदिर पहुच कर दर्शन और सवारी शुरू होने से पहले मंदिर में होने वाली पालकी पूजन में शामिल होंगे इसके बाद 04 बजे रामघाट पहुँच कर यह पर होने वाली पालकी पूजन में भी शामिल होंगे |

Related posts

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न

jansamvadexpress

उज्जैन इंदौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

jansamvadexpress

MPCA के पुरुस्कार वितरण में शमिल हुए सिंधिया , मप्र की रणजी टीम को 86 लाख का पुरस्कार, सुशील दोषी, संध्या अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token