घट्टिया/दिपांशु जैन. तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिछड़ौद में गत 9 मार्च को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बाद 23 मार्च रविवार को उज्जैन के एरिना ग्राउंड में संपन्न हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी बिछड़ौद के युवाओं ने अपना परचम लहराया है।
खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में रस्साकसी, गोला फेंक, 200 मीटर दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिलाधिकारी अभिलाष म्हस्के के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत गोला फेंक में अंकित प्रजापत प्रथम, आकाश विश्वकर्मा तृतीय, दौड़ में आकाश विश्वकर्मा द्वितीय, गजेन्द्र राठौर तृतीय साथ ही रस्साकसी में गौतम प्रजापत, अंकित प्रजापत, गोविंद सोलंकी, शैलेन्द्र प्रजापत, कमलेश प्रजापत, गजेन्द्र राठौर, आकाश विश्वकर्मा, अंकित प्रजापत आदि बिछड़ौद टीम द्वितीय रही।
सभी विजेताओं, उपविजेताओं के गांव पहुंचने पर पुष्पमाला पहनाते हुए स्वागत सम्मान किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना, मुन्नालाल प्रजापत, महेंद्र रंगवाल, मुकेश जाटव, अरविंद दूबे, सुमित गुप्ता, सतीश राठौर, नरेंद्रसिंह चौहान, नानू बना, पंकज दवे, अक्षय प्रजापति सहित अन्य ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।
