Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

विधुत मेंटेनेंस के चलते गुरुवार को इंदौर रोड की कई कालोनियों में तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

उज्जैन | मेंटेनन्स के नाम पर  भीषण गर्मी के दोरान आज गुरुवार को सुबह सुबह  शहर के कई क्षेत्रो में तीन घंटे तक विधुत कटोती होगी | इसका असर  इंदौर रोड की कालोनियों में देखने को मिलेगा | चुकी बारिश से पहले  विद्युत मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है इसलिए  सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक कई इलाको की  विद्युत सप्लाई बाधित होगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पूर्व शहर संभाग उज्जैन के विद्युत मेंटेनेंस के चलते कुछ कालोनियों के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल अभी अल सुबह से गर्मी शुरू हो जाती है। ऐसे में तीन घंटे बिना लाइट के रहना पड़ेगा उपभोक्ताओं को। दिनांक- 25.05.2023 गुरुवार को सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे बीएसएनएल कालोनी, अवन्तिका होटल, बसस्टेण्ड चौराहा, गेल, दीनदयाल काम्पलेक्स, माडल स्कुल, वैधनगर शिवाजी पार्क, मेहर धर्मशाला बागपुरा दीर सावरकर काम्पलेक्स, श्री अर्पाटमेंट, परवाना नगर स्नेह नगर, श्रीराम नगर, महाकाल सिंधी कालोनी, सुभाषनगर, महावीर नगर, साकेतनगर, विद्यानगर, आसपास का क्षेत्र लाईन मेन्टेनेंस कार्य हेतु विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा।

Related posts

खालिस्तान समर्थक अमृत पाल जेल में बैठा भूख हड़ताल पर

jansamvadexpress

Jharkhand Political Updates: बीके हरिप्रसाद-गोगोई और मारकम वरिष्ठ समन्वयक नियुक्त, कांग्रेस ने जारी किया पत्र

jansamvadexpress

मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएफआई) के राष्टीय अध्यक्ष बने गेहलोत: उज्जैन को मिला सम्मान

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token