Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsराष्ट्रीय

संसद के विशेष सत्र की शुरुवात आज आखरी भाषण पुरानी संसद में , 19 सितम्वर से नई संसद में होगा विशेष सत्र

नई दिल्ली | देश की नजर विशेष सत्र की सुनवाई पर है , अचानक बुलाए गए सत्र में किन बिलों पर बहस होना है ये देश देखना चाहता है , आजादी के बाद अब तक पांच बार विशेष सत्र बुलाए गए , मोदी सरकार में ये दूसरा  अवसर है जब विशेष सत्र बुलाया गया ,इससे पहले GST बिल के लिए  रात में सत्र बुलाया गया था |

वही आपको बता दे की  पुरानी संसद में सोमवार को संसद की कार्यवाही का आखिरी दिन है। मंगलवार यानी 19 सितंबर से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। पीएम मोदी ने इस भवन में अपनी आखिरी स्पीच में कहा, ‘देश 75 वर्षों की संसदीय यात्रा का एक बार फिर से संस्मरण कराने के लिए और नए सदन में जाने के लिए उन प्रेरक पलों को, इतिहास की अहम घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का ये अवसर है। हम सब, इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद इस भवन को संसद भवन के रूप में पहचान मिली। इस इमारत का निर्माण करने का फैसला विदेशी शासकों का था। हम गर्व से कह सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में पसीना और परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था। पैसे भी मेरे देश के लोगों के लगे।’

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र में पांच बैठकें होंगी। इस दौरान चार बिल पेश किए जाएंगे। उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से 24 पार्टियां इस सेशन में हिस्सा लेंगी।

Related posts

हाथरस में भगदड़ में अबतक 122 की मौत , पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गाँधी ने दुःख जताया

jansamvadexpress

news click से जुड़े फंडिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने कई पत्रकारों को हिरासत में लिया

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर हार गए ये कद्दावर मंत्री

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token