जगोटी / मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उज्जैन महाकाल दर्शन व सवारी पूजन हेतु प्रवास पर हेलिपैड पर जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए पिछले एक साल में सेवादल की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। श्री कमलनाथ ने सेवादल पदाधिकारियों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव अहम है इसलिए मतदान केन्द्रों पर सेवादल कार्यकर्ता तैनात हो। श्री नाथ ने कांग्रेस संगठन में सेवादल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा गड़बड़ी व फर्जी मतदान कराने में माहिर हैं अतः मतदान केन्द्रों पर सजगता से कार्य किए जाएं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष डा चैनसिह चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने सूत की माला पहनाकर कर किया।
