Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

कौन हैं रंजनी श्रीनिवासन : हमास का समर्थन करने पर भारतीय छात्रा का वीजा रद्द:खुद अमेरिका छोड़ा

अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ रही भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का वीजा रद्द कर दिया गया है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने आरोप लगाया है कि श्रीनिवासन ‘हिंसा-आतंकवाद को बढ़ावा देने’ और हमास का समर्थन करने वाली गतिविधियों में शामिल थीं। वीजा रद्द होने के बाद रंजनी ने अमेरिका छोड़ दिया है।

DHS के मुताबिक रंजनी को F-1 स्टूडेंट वीजा के तहत कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अर्बन प्लानिंग में PhD करने के लिए एडमिशन मिला था। अमेरिकी विदेश विभाग ने 5 मार्च को उनका वीजा निरस्त कर दिया था। रंजनी ने 11 मार्च को खुद से अमेरिका छोड़ दिया।

DHS की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इस देश में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

कौन हैं रंजनी श्रीनिवासन?

रंजनी श्रीनिवासन भारतीय मूल की छात्रा हैं, जो कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही थीं। वह एक प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलर हैं और उनका अकादमिक रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अर्बन प्लानिंग में एम.फिल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से डिज़ाइन में मास्टर्स और भारत के CEPT यूनिवर्सिटी से डिजाइन में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है। उनका रिसर्च भारत के अर्ध-शहरी इलाकों में भूमि-श्रम संबंधों, राजनीतिक अर्थव्यवस्था और क्षेत्रीय राजनीति पर केंद्रित है

क्यों रद्द हुआ वीजा?

अमेरिकी सरकार ने रंजनी पर हमास का समर्थन करके हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया। ‘सुरक्षा चिंताओं’ के कारण 5 मार्च, 2025 को अमेरिकी विदेश विभाग ने उनका वीज़ा रद्द कर दिया। यह कार्रवाई अमेरिका में फ़िलिस्तीनी समर्थक गतिविधियों में शामिल विदेशी छात्रों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई का एक हिस्सा है। वेस्ट बैंक की रहने वाली एक अन्य स्टूडेंट फिलिस्तीनी लका कोर्डिया को वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी अमेरिका में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्हें 2024 में भी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए हिरासत में लिया गया था।

Related posts

महाकाल मंदिर अग्निकांड : छोटे कर्मचारी निशाने पर , प्रशासक को हटाने की खानापूर्ति

jansamvadexpress

वर्दी असली थी पहनने वाला फर्जी निकला : खाकी वर्दी पहन कर झाडा रोब और लगा दिया कई लोगो को चुना

jansamvadexpress

बुलडोजर कार्रवाई पर SC की टिप्पणी पर राहुल गाँधी का ट्विट – लिखा भाजपा बुलडोजर नीति पर बेनकाब हुई, देश संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token