उज्जैन | इंदौर गेट क्षेत्र में स्थित एक होटल में दो दिन पहले बाहर से आए दो श्रद्धालुओ के साथ होटल के रूम में घुस कर कुछ बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था , घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे , उक्त मामले में पुलिस ने तीन बदमाशो को आज सुबह मुखबिर की सुचना पर बडनगर रोड स्थित धरमबड़ला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है ,, पुलिस को मुखबिर से जानकारी लगी थी की वारदात में उपयोग की गई लाल गाडी और सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशो की तरफ दिखने वाले कुछ लोग गाडी बंद होने पर गाडी को धक्का लगाकर ले जा रहे है इसी पर तत्काल महाकाल थाना नगर पुलिस अधीक्षक ओपी मिश्रा ने एक टीम बनाकर आरोपी की पहचान करने रवाना किया था , पुलिस को देख उक्त लोग भागने लगे जिससे पुलिस की शंका विश्वास में बदल गई और पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ,आरोपी को भागने के दोरान गिरने से चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहा उनका प्राथमिक उपचार किया गया |
उक्त सभी बदमाश होटल में वारदात करने वाले ही निकले है सभी इंदौर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले है वह आपराधिक रिकार्ड सुदा है |

