Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

29 अक्टूम्बर को उज्जैन आएँगे गृह मंत्री अमित शाह , सभा के बाद कार्यकर्ताओ के साथ करेंगे संवाद

उज्जैन | मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जहां वे 28 अक्तूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल विधानसभा में पहुंचेंगे। तो वहीं, 29 अक्तूबर को रीवा, शहडोल, खजुराहो के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचेंगे। जहां, पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद एक आमसभा को संबोधित करेंगे और संभागीय नेताओं के साथ संवाद और बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही 30 अक्तूबर को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग की विधानसभाओं में भी पहुंचेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के उज्जैन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों में मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से बात करने मध्यप्रदेश आ रहे हैं। उनके इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। गृहमंत्री अमित शाह पहले 28 अक्तूबर 2023 को उज्जैन आने वाले थे, लेकिन अब वे 29 अक्तूबर 2023 को उज्जैन आएंगे। उज्जैन में वे शाम पांच से 5:30 के बीच विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद टावर चौक पर उज्जैन उत्तर विधानसभा और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए एक विशाल आमसभा को संबोधित भी करेंगे।

सक्सेना ने बताया कि पूर्व में उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो आयोजित करने की जानकारी आई थी, लेकिन अब रोड शो की बजाय टावर चौक पर आमसभा आयोजित की जा रही है। आमसभा के बाद गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन में रहकर ही यहां उज्जैन संभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद भी करेंगे।

Related posts

30 नवम्बर को तेलंगाना में भी पूर्ण हुआ मतदान , यह पिछले चुनाव के मुकाबले 2.76% कम है

jansamvadexpress

Sadhguru Gets Protection From Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव के पक्ष में दिया आदेश, जानिए पूरा मामला

jansamvadexpress

SC का फैसला ,चीफ सेक्रेटरी को दिल्ली सरकार के निर्देश मानने होंगे

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token