वाशिंगटन | स्पेस पर 371 दिन बिताने के बाद अमेरिकी एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रुबियो वापस धरती पर लौट आए हैं। उन्हें कजाकिस्तान के एक दूरदराज इलाके में सोयुज कैप्सूल से उतारा गया। उनके साथ रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई प्रोकोपीयेव और दिमित्री पेतेलिन भी स्पेस से वापस लौटे हैं।
रुबियो स्पेस पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बन गए हैं। उन्होंने 11 सितंबर को यह रिकॉर्ड बनाया था। वे स्पेस में 371 दिन रहे। इससे पहले अमेरिका के एस्ट्रोनॉट मार्क वांडे हेई ने 355 दिन का रिकॉर्ड साल 2022 में बनाया था। हालांकि, अब तक स्पेस पर सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड रूसी एस्ट्रोनॉट वलेरी पोलीयाकोव के नाम है, जिन्होंने 437 दिन बिताए थे।
फ्रैंक रुबियो को 180 दिन के लिए स्पेस मिशन पर भेजा गया था, लेकिन उनका स्पेसक्राफ्ट एक कबाड़ से टकरा गया। इससे यान काकूलिंग सिस्टम खराब हो गया। इसी वजह से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट को ज्यादा दिनों तक रूकना पड़ा।
इस पूरे मामले पर रुबियो का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि उन्हें 1 साल तक स्पेस में रूकना पड़ जाएगा तो मिशन में कभी नहीं जाते।
