Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

मध्यप्रदेश के 5 शहरो से गुजरेगी स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन: भारतीय रेल विभाग शुरू करेगा स्लीपर ट्रेन

नई दिल्ली : देश के तीन बड़े राज्यों के लिए सुपर वन्दे भारत शुरू होने जा रही है , स्लीपरवन्दे भारत ट्रेन  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे तीन राज्यों के लिए भारतीय रेल विभाग द्वारा दी जाने वाली  बड़ी सौगात मानी जा रही है , रेल विभाग  स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का मन बना चुका है और इस पर जल्द आखिरी फैसला ले लिया जाएगा. फिलहाल  यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से मुंबई के बीच चलाए जाने की जानकारी सामने आई है. बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश के 5 स्टॉपेज में से ग्वालियर भी शामिल है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी जिससे एमपी के रेल यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलने वाली है.

देश की तेज रफ्तार ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन इसके बाद रेल विभाग ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया था. लंबे समय के इंतजार के बाद अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन भी शुरू होने जा रहा है. जल्द ही बरेली से मुंबई तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के कई रूट फाइनल करने में जुटा है और इसमें मध्य प्रदेश के भी कई स्टेशन शामिल हैं. इनमें ग्वालियर का भी नाम सबसे पहले आ रहा है.

एमपी के इन 5 स्टेशन पर होगा हॉल्ट

मध्यप्रदेश के 5 स्टेशन से होकर गुजरेगी वन्दे भारत ट्रेन

रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद बरेली से मुंबई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के रूट में मध्य प्रदेश के भी 5 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से शुरू होकर चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा होते हुए जलगांव, मनमाड से मुंबई तक सफर तय कर सकती है. पब्लिक डोमेन में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार एमपी में ग्वालियर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा रूट फाइनल किए गए हैं.

1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी

अब तक बरेली मुंबई के बीच सिर्फ एक वीकली ट्रेन का संचालन हो रहा है. बरेली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए साप्ताहिक ट्रेन दादर बरेली एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है. ऐसे में जल्द स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. यह ट्रेन प्रतिदिन रहेगी और लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी. ऐसे में इस नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन से सफर कम समय में पूरा होगा. इस ट्रेन के एमप में 5 हॉल्ट होने से यहां के यात्री भी वंदे भारत स्लीपर से मुंबई तक का सफर पूरा कर सकेंगे. इस बारे में ग्वालियर, झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि, “वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेलवे तेज़ी से काम कर रहा है, हमारे कुछ रैक बेंगलुरु में तैयार हो चुके हैं और जल्द ही रूट को लेकर रेलवे बोर्ड अंतिम फैसला जारी करेगा. जल्द ही आपको इस संबंध में अभी अपडेट मिल जाएंगे.”

रेल मंत्रालय के बाहर खड़ा बदलते दौर की बदलती रेल व्यवस्था का डेमो

जल्द चलेगी भोपाल से मुंबई वंदे भारत स्लीपर

सूत्रों के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों को बहुत जल्द 10 वंदे भारत स्लीपर की सौगात मिलने वाली है. इन 10 वंदे भारत स्लीपर के रूट भी सामने आ गए हैं, कि कौन सी वंदे भारत किस रूट पर चलेगी. वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल से मुंबई के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलेगी. 822 किलोमीटर की दूरी को वंदे भारत स्लीपर करीब 8 घंटे में पूरा करेगी. जबकि दूसरी ट्रेन इस दूरी को 9-14 घंटे में पूरी करते हैं. इस रूट की वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल रन जल्द ही देखने मिलेगा. जनता के बीच भोपाल से मुंबई वंदे भारत स्लीपर कोच की मांग ज्यादा थी, क्योंकि क्राउड रूट हैं. इस रूट पर लोग ज्यादा सफर करते हैं.

Related posts

भोरासा नगर में सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

jansamvadexpress

घर के किचन में आ रही थी अजीब आवाज : अचानक छत का छज्जा तोड़ निकला ऐसा जानवर भाग घर वाले

jansamvadexpress

आखिर क्यों कम होता जा रहा सेना का सम्मान:इंदौर के बाद अब ओड़िसा में सेना अफसर और उनकी महिला साथी मारपीट का शिकार

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token