नई दिल्ली : देश के तीन बड़े राज्यों के लिए सुपर वन्दे भारत शुरू होने जा रही है , स्लीपरवन्दे भारत ट्रेन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे तीन राज्यों के लिए भारतीय रेल विभाग द्वारा दी जाने वाली बड़ी सौगात मानी जा रही है , रेल विभाग स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का मन बना चुका है और इस पर जल्द आखिरी फैसला ले लिया जाएगा. फिलहाल यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से मुंबई के बीच चलाए जाने की जानकारी सामने आई है. बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश के 5 स्टॉपेज में से ग्वालियर भी शामिल है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी जिससे एमपी के रेल यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलने वाली है.
देश की तेज रफ्तार ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन इसके बाद रेल विभाग ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया था. लंबे समय के इंतजार के बाद अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन भी शुरू होने जा रहा है. जल्द ही बरेली से मुंबई तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के कई रूट फाइनल करने में जुटा है और इसमें मध्य प्रदेश के भी कई स्टेशन शामिल हैं. इनमें ग्वालियर का भी नाम सबसे पहले आ रहा है.
एमपी के इन 5 स्टेशन पर होगा हॉल्ट

रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद बरेली से मुंबई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के रूट में मध्य प्रदेश के भी 5 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के बरेली से शुरू होकर चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा होते हुए जलगांव, मनमाड से मुंबई तक सफर तय कर सकती है. पब्लिक डोमेन में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार एमपी में ग्वालियर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा रूट फाइनल किए गए हैं.
1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी
अब तक बरेली मुंबई के बीच सिर्फ एक वीकली ट्रेन का संचालन हो रहा है. बरेली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए साप्ताहिक ट्रेन दादर बरेली एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है. ऐसे में जल्द स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. यह ट्रेन प्रतिदिन रहेगी और लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी. ऐसे में इस नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन से सफर कम समय में पूरा होगा. इस ट्रेन के एमप में 5 हॉल्ट होने से यहां के यात्री भी वंदे भारत स्लीपर से मुंबई तक का सफर पूरा कर सकेंगे. इस बारे में ग्वालियर, झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि, “वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेलवे तेज़ी से काम कर रहा है, हमारे कुछ रैक बेंगलुरु में तैयार हो चुके हैं और जल्द ही रूट को लेकर रेलवे बोर्ड अंतिम फैसला जारी करेगा. जल्द ही आपको इस संबंध में अभी अपडेट मिल जाएंगे.”

